आज इस आर्टिकल में बताने जा हूँ। दुनिया का सबसे बड़े क्रिकेट लीग लम्बे छक्के, शानदार पारिया, झूमती हुई दर्शक, बेमिसाल मनोरंजन और ग्लैमर से भरा हुआ खेल आईपीएल (IPL) के बारे में। जो की शुरुवात से ही लोगों का सबसे पसंदीदा इवेंट बना हुआ है। जब आईपीएल शुरू होता है, तो घरों में लोग अपने सारे काम को छोड़ के मैच देखने बैठ जाते है और अगर क्रिकेट का दीवाना कोई नहीं भी है, तो इसके रोमांच को देखते हुए वह भी टीवी के साथ जुड़ जाता है। आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग मूल रूप से अप्रैल और मई के महीने में हर साल होस्ट की जाती है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा दर्शक जुटाने वाली यह छठी सबसे बड़ी लीग हैं। हालाकि 2008 में जब इसकी शुरुवात हुई थी, तब सायद ही कोई जानता था की यह लोगों में इतनी लोकप्रिय हो जाएगी। पर अब आपके मन में सवाल जरुर आया होगा की आखिर कैसे हुई थी आईपीएल की शुरुवात। नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Tathya Darshan (तथ्य दर्शन) में जहाँ हम विभिन्न विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण तथा रोचक जानकारी आप तक आसान शब्दों में साझा करते है। आज इस लेख में हम जानेंगें आईपीएल की पूरी कहानी, kaise shuru hua IPL – History of IPL in Hindi के बारे में विस्तार से।
Table of Contents
आईपीएल की शुरुवात (IPL History)
दरअसल, आपको याद होगा 2007 में T20 विश्व कप के चैंपियन हिमारी भारतीय क्रिकेट टीम बनी थी और उसके बाद अगले ही साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन की शुरुवात हुई। तो आईपीएल शुरू हुआ, आईसीएल ( ICL ) यानि की इंडियन क्रिकेट लीग एक इसी तरह की लीग हुआ करती थी, जिसे जी एंटरटेनमेंट एन्ताराप्रिजेज के द्वारा 2007 में शुरू किया गया था। लेकिन बीसीसीआई (BBCI) इसकी शुरुवात से बिलकुल खुश नहीं था और इसलिए उन्होंने उसके जवाब में फ्रैंचाइज़ी पर आधारित अपनी खुद की लीग आईपीएल को शुरू करने की घोषणा उसी साल 2007 में ही कर दिया था और इस घोषणा के एक साल बाद ही यानि सन 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुवात कर दिया गया था। यह लीग इंग्लैंड की EPL (England Premier League) और अमेरिका का NBA यानि की National Basketball Association से काफ़ी मिलती जुलती है।
आईपीएल टीम नीलामी (IPL Auction)
सबसे पहले 24 जनवरी 2008 को टीम की बोली लगनी शुरू हुई जहाँ पर अलग – अलग फ्रैंचाइज़ी के द्वारा शहरों के नाम से टीम पर बोली लगाई गई। और इस तरह से बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मोहाली और मुंबई को ख़रीदा गया था। टीम की बोली लगने के बाद खिलाड़ियों की बोली लगाई गई और हर टीम ने अपने पसंद के हिसाब से खिलाड़िओं को ख़रीदा।
आईपीएल टीम और उनके मालिक – IPL Teams Owners (2008 to 2023)
टीम नाम
मालिक का नाम
डेब्यू
डेक्कन चार्जर्स (DC)
गायत्री रेड्डी (डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग लिमिटेड)
2008 – 2012
गुजरात लायंस (GL)
केशव बंसल (इंटेक्स टेक्नोलॉजीस)
2016 – 2017
कोच्ची तुस्कर्स केरला (KTK)
मुकेश पटेल
2011 – 2011
पुणे वर्रिऔस इंडिया (PWI)
सुब्रता रॉय (सहारा इंडिया ग्रुप)
2011 – 2013
राइजिंग पुणे सुपराजायंट्स (RPS)
संजीव गोयनका (RPSG Group)
2016 – 2017
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड
2008*
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
एन श्रीनिवासन (इंडिया समेंट्स)
2008* (अपवाद 2016-2017)
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
पार्थ जिंदल (JSW)
2008*
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
कलानिधि मारन (सन टीवी नेटवर्क)
2013*
राजस्थान रॉयल्स (RR)
मनोज बडाले (ब्रिटिश एशियाई ट्रस्ट)
2008* (अपवाद 2016-2017)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
शाहरुख़ खान और जूही चावला (रेड चिल्लिएस एंटरटेनमेंट)
2008*
मुंबई इंडियंस (MI)
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्री)
2008*
किंग्स इलेवन पंजाब (PBKS)
प्रीती ज़िंटा, नेस वाडिया, कारण पॉल, मोहित बर्मन
2008*
लखनऊ सुपरजेंट्स (LSG)
संजीव गोयनका (RPSG Group)
2022*
गुजरात टाइटन्स (GT)
CVC Capital
2022*
आईपीएल सीजन (IPL Seasons)
आईपीएल यानि की इंडियन प्रीमियर लीग बीसीसीआई के द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है। यह भारत का एक घरेलु वार्षिक T20 क्रिकेट टूर्नामेंट है। जिसे सबसे ज्यादा देखा जाने वाला T20 टूर्नामेंट का ख़िताब हासिल है और विश्व स्तर पर दूसरा सबसे अच्छा भुगतान करने वाला खेल लीग हैं।
आईपीएल सीजन 1 (IPL 2008)
आईपीएल का पहला सीजन 18 अप्रैल 2008 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर से शुरू हुआ था और अपने शुरुवात के साथ ही इसने क्रिकेट का नई युग की शुरुवात कर दिया था। IPL1 यानि पहला सीजन बहुत ही सफल रहा। इस सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच खेल गया था और फाइनल मैच 1 जून 2008 को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्सके के बिच डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में खेला गया था। जिसमे राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराकर विजेता का ख़िताब अपने नाम किया था। आईपीएल के शुरुवाती सफलता का अंदाज आप इसी बात से लगा सकते है की अफ्ले सीजन को कुल 34 लाख 22 हजार लोगों ने स्टेडियम में जाकर देखा था, जो की क्रिकेट के खेल का द्रष्टिकोण से देखा जाए तो बहुत ही बड़ी बात थी। इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया के क्रिक्केटर शौन मार्श ने सबसे ज्यदा 616 रन बनाए और साथ ही पाकिस्तान के क्रिक्केटर शोहैल तनवीर ने सबसे ज्यदा 22 विकेट लिए थे। और दोस्तों आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले के पास औरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले के पास पर्पल कैप होता है। अब आईपीएल के पहला सीजन के सफलता से, ये तो पता चल गया था की आने वाले दिनों में यह टूर्नामेंट और भी लोकप्रिय होने हैं।
सीजन
2008
चैम्पियन टीम
राजस्थान रॉयल्स (RR)
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी
शौन मार्श (Shaun Marsh),रन= 616
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी
शोहैल तनवीर (Shoail Tanvir),विकेट= 21
सबी टीम का नाम (IPL 2008)
डेक्कन चार्जर्स, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स
कुल मैच
59
होस्ट
भारत
आईपीएल सीजन 2 (IPL 2009)
2009 का IPL भारत के वजाए साउथ अफ्रीका में होस्ट किया गया था। आईपीएल का दूसरा सीजन 18 अप्रैल 2009 को साउथ अफ्रीका के केप टाउन में न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बिच पहला मैच खेला गया था। इस सीजन का फाइनल मैच 24 मई 2009 को न्यू वांडरर्स स्टेडियम जोहानसबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। जिसमे डेक्कन चार्जर्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 रनों से हराकर विजेता का ख़िताब अपने नाम किया था। 2009 का आईपीएल को एकेले भारत में ही लगभग 200 मिलियन लोगों ने टीवी पर देखकर एक नया रिकॉर्ड बनया था।
सीजन
2009
चैम्पियन टीम
डेक्कन चार्जर्स (DC)
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी
मैथ्यू हेडन (Mathew Hayden),रन= 572
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी
रूद्र प्रताप सिंह (RP Singh),विकेट= 23
सबी टीम का नाम (IPL 2009)
डेक्कन चार्जर्स, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स
कुल मैच
59
होस्ट
साउथ अफ्रीका
आईपीएल सीजन 3 (IPL 2010)
आईपीएल का तीसरा सीजन वापस से भारत में होस्ट किया गया था। तीसरा आईपीएल 12 मार्च 2010 को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में डेक्कन चार्जर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच पहला मैच खेला गया था। इस सीजन का फाइनल मैच 25 अप्रैल 2010 को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बिच डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही खेला गया था। जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराकर विजेता का ख़िताब अपने नाम किया था। आईपीएल का यह सीजन यूट्यूब पर प्रसारित किया जाने वाला पहला क्रिकेट टूर्नामेंट बना था। साथ ही टूर्नामेंट के अंतिम चार मैंचों को भारत के थिएटरों में 3D में दिखाए गए थे।
सीजन
2010
चैम्पियन टीम
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar),रन= 618
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी
प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha),विकेट= 21
सबी टीम का नाम (IPL 2010)
डेक्कन चार्जर्स, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स
कुल मैच
60
होस्ट
भारत
आईपीएल सीजन 4 (IPL 2011)
आईपीएल का अगला सीजन यानी IPL फोर 8 अप्रैल 2011 को एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच पहला मैच खेला गया था। इस बार आईपीएल में दों और भी टीमें शामिल की गई थी पुणे वर्रिऔस इंडिया और कोच्ची तुस्कर्स केरला, जिसके बाद टीम की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो गई थी। इस सीजन का फाइनल मैच 28 मई 2011 को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बिच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला गया था। जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 58 रनों से जीतकर दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम किया था।
सीजन
2011
चैम्पियन टीम
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी
क्रिस गेल (Chris Gayle),रन= 608
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी
लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga),विकेट= 28
सबी टीम का नाम (IPL 2011)
डेक्कन चार्जर्स, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स, पुणे वर्रिऔस इंडिया, कोच्ची तुस्कर्स केरला
कुल मैच
74
होस्ट
भारत
आईपीएल सीजन 5 (IPL 2012)
आईपीएल का पाँचवा संस्करण यानि की IPL फाइव 4 अप्रैल 2012 को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बिच पहला मैच खेला गया था। इस बार आईपीएल में कोच्ची तुस्कर्स को निलंबित कर दिया गया, जिसके बाद से कुल टीम की संख्या 9 रह गई थी। इस सीजन का फाइनल मैच 27 मई 2012 को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में ही खेला गया था। जिसमे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेटो से हराकर विजेता का ख़िताब अपने नाम किया था।
सीजन
2012
चैम्पियन टीम
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी
क्रिस गेल (Chris Gayle),रन= 733
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी
मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel),विकेट= 25
सबी टीम का नाम (IPL 2012)
डेक्कन चार्जर्स, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स, पुणे वर्रिऔस इंडिया
कुल मैच
76
होस्ट
भारत
आईपीएल सीजन6 (IPL 2013)
आईपीएल का छठा सीजन 3 अप्रैल 2013 को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बिच पहला मैच खेला गया था। इस साल डेक्कन चार्जर्स को भी निलबिंत का सामना करना पड़ा। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद को इस टीम की रिप्लेसमेंट के तौर पर सामिल किया गया था। इस सीजन का फाइनल मैच 26 मई 2013 को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बिच ईडन गार्डन स्टेडियम में ही खेला गया था। जिसमे मुंबई इंडियंस (MI) ने चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रनों से हराकर विजेता का ख़िताब अपने नाम किया था।
सीजन
2013
चैम्पियन टीम
मुंबई इंडियंस (MI)
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी
माइकल हसी (Michael Hussey),रन= 733
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी
ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo),विकेट= 32
सबी टीम का नाम (IPL 2013)
सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स, पुणे वर्रिऔस इंडिया
कुल मैच
76
होस्ट
भारत
आईपीएल सीजन 7 (IPL 2014)
आईपीएल सीजन 7 को कुछ समय तक चुनाव के चलते भारत के बहार यूनाइटेड अरब अमीरात में होस्ट किया गया था। आईपीएल का सातवां संस्करण यानि की IPL सेवेन 16 अप्रैल 2014 को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच पहला मैच खेला गया था। इस बार पुणे वर्रिऔस इंडिया के हट जाने के बाद से टीम की संख्या फिर से 8 हो गई। उसके कुछ दिनों बाद 2 मई 2014 को फिर से आईपीएल को भारत में होस्ट किया गया। इस सीजन का फाइनल मैच 01 जून 2014 को कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बिच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में खेला गया था। जिसमे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 3 विकेटो से जीतकर दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम किया था।
सीजन
2014
चैम्पियन टीम
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी
रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa),रन= 660
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी
मोहित शर्मा (Mohit Sharma),विकेट= 23
सबी टीम का नाम (IPL 2014)
सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स
कुल मैच
60
होस्ट
यूनाइटेड अरब अमीरात और भारत
आईपीएल सीजन 8 (IPL 2015)
आईपीएल का आठ्वा सीजन 8 अप्रैल 2015 को ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच पहला मैच खेला गया था। इस सीजन का फाइनल मैच 24 मई 201 5 को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बिच ईडन गार्डन स्टेडियम में ही खेला गया था। जिसमे मुंबई इंडियंस (MI) ने 41 रनों से जीतकर दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम किया था।
सीजन
2015
चैम्पियन टीम
मुंबई इंडियंस (MI)
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी
डेविड वार्नर(David Warner),रन= 562
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी
ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo),विकेट= 26
सबी टीम का नाम (IPL 2015)
सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स
कुल मैच
60
होस्ट
भारत
आईपीएल सीजन9 (IPL 2016)
आईपीएल का नौवां सीजन यानि की आईपीएल आठ 9 अप्रैल 2016 को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में राइजिंग पुणे सुपराजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बिच पहला मैच खेला गया था। इस बार चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के टीमों पर दों साल के लिए प्रतिबंध लगने की वजह से दों नई फ्रैंचाइज़ी गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपराजायंट्स को आईपीएल का हिस्सा बनाने का मौका मिला। इस सीजन का फाइनल मैच 29 मई 2016 को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बिच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर में खेला गया था। जिसमे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रनों से हराकर विजेता का ख़िताब अपने नाम किया था।
सीजन
2016
चैम्पियन टीम
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी
विराट कोहली (Virat Kohli),रन= 973
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwa kumar),विकेट= 23
सबी टीम का नाम (IPL 2016)
सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राइजिंग पुणे सुपराजायंट्स
कुल मैच
60
होस्ट
भारत
आईपीएल सीजन 10 (IPL 2017)
आईपीएल का दसवां सीजन 5 अप्रैल 2017 को राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बिच पहला मैच खेला गया था। इस सीजन का फाइनल मैच 21 मई 2017 को राइजिंग पुणे सुपराजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बिच राजीव गांधी स्टेडियम में ही खेला गया था। जिसमे मुंबई इंडियंस (MI) ने 01 रन से जीतकर तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम किया था।
सीजन
2017
चैम्पियन टीम
मुंबई इंडियंस (MI)
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी
डेविड वार्नर (David Warner),रन= 641
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwa kumar),विकेट= 26
सबी टीम का नाम (IPL 2017)
सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राइजिंग पुणे सुपराजायंट्स
कुल मैच
60
होस्ट
भारत
आईपीएल सीजन 11 (IPL 2018)
आईपीएल का ग्यारहवें सीजन 7 अप्रैल 2018 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बिच पहला मैच खेला गया था। इस बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी हुई और गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपराजायंट्स को इन दोनों टीमों के रिप्लेसमेंट के तौर इसको हटा दिया गया था। इस सीजन का फाइनल मैच 27 मई 2018 को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बिच वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला गया था। जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 8 विकेटो से जीतकर तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम किया था।
सीजन
2018
चैम्पियन टीम
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी
केन विलियमसन (Kane Williamson),रन= 735
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी
एंड्रयू टाय (Andrew Tye),विकेट= 24
सबी टीम का नाम (IPL 2018)
सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स
कुल मैच
60
होस्ट
भारत
आईपीएल सासों 12 (IPL 2019)
आईपीएल का बारहवीं सीजन 23 मार्च 2019 को एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बिच पहला मैच खेला गया था। इस सीजन का फाइनल मैच 12 मई 2019 को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बिच राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में खेला गया था। जिसमे मुंबई इंडियंस किंग्स (MI) ने 01 रन से जीतकर चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम किया था।
सीजन
2019
चैम्पियन टीम
इंडियंस किंग्स (MI)
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी
डेविड वार्नर (David Warner),रन= 692
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी
इमरान ताहिर (Imran Tahir),विकेट= 26
सबी टीम का नाम (IPL 2019)
सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स
कुल मैच
60
होस्ट
भारत
आईपीएल सीजन 13 (IPL 2020)
साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते इन खेलो को भारत के बाहर यूनाइटेड अरब अमीरात में होस्ट किया गया था, जिसे सितंबर से नवम्बर के महीनो में आयोजन किया गया। आईपीएल का तेरहवां सीजन 19 सितंबर 2020 को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बिच पहला मैच खेला गया था। इस सीजन का फाइनल मैच 10 नवम्बर 2020 को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बिच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला गया था। जिसमे मुंबई इंडियंस किंग्स (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेटो से हराकर पाँचवी बार ट्रॉफी अपने नाम किया था।
सीजन
2020
चैम्पियन टीम
इंडियंस किंग्स (MI)
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी
कन्नौर लोकेश राहुल (KL Rahul),रन= 670
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी
कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada),विकेट= 30
सबी टीम का नाम (IPL 2020)
सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स
कुल मैच
60
होस्ट
यूनाइटेड अरब अमीरात
आईपीएल सीजन 14 (IPL 2021)
आईपीएल का चौदहवां सीजन का पहले के कुछ मैचों को भारत में ही होस्ट किया गया था, लेकिन साल 2020 के तरह ही कोरोना महामारी बढ़ने के चलते 19 सितंबर 2021 के बाद के सभी मैचों को फिर से यूनाइटेड अरब अमीरात में होस्ट होस्ट किया। आईपीएल का ये सीजन 9 अप्रैल 2021 में ही शुरू हो गया था। इस सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बिच भारत के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेल गया था और फाइनल मैच 15 अक्टूबर 2021 को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला गया था। जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम किया था।
सीजन
2021
चैम्पियन टीम
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad),रन= 635
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी
हर्षल पटेल (Harshal Patel),विकेट= 32
सबी टीम का नाम (IPL 2021)
सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स
कुल मैच
60
होस्ट
भारत और यूनाइटेड अरब अमीरात
आईपीएल सीजन 15 (IPL 2022)
आईपीएल का पंद्रहवीं सीजन 26 मार्च 2022 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच पहला मैच खेला गया था। इस बार भी आईपीएल में दों और नई टीमें शामिल की गई थी लखनऊ सुपरजेंट्स और गुजरात टाइटन्स, जिसके बाद टीम की संख्या 8 से बढ़कर 10 हो गई। इस सीजन का फाइनल मैच 29 मई 2022 को गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बिच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया था। जिसमे गुजरात टाइटन्स (GT) ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेटो से हराकर विजेता का ख़िताब अपने नाम किया था।
सीजन
2022
चैम्पियन टीम
गुजरात टाइटन्स(GT)
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी
जोस बटलर (Jos Buttler),रन= 863
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी
युजवेन्द्र चहल (Yuzendra Chahal),विकेट= 27
सबी टीम का नाम (IPL 2022)
सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपरजेंट्स, गुजरात टाइटन्स
कुल मैच
74
होस्ट
भारत
आईपीएल सीजन 16 (IPL 2023)
आईपीएल का सोलहवीं सीजन यानि की आईपीएल 2023 की शुरुवात 31 मार्च से हो रही है। इस सीजन, पहला मैच पिछले साल रहे चैंपियन गुजरात टाइटन्स और 4 बार रहे चुके चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बिच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।
सीजन
2023
चैम्पियन टीम
?
सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी
?
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी
?
सबी टीम का नाम (IPL 2023)
सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपरजेंट्स, गुजरात टाइटन्स
आईपीएल टामें 2023 (IPL Team list and Player List For All Teams 2023)
अब तक इस आईपीएल में कई टीमों को निलंबित और प्रतिबंध का भी सामना करा पड़ा है। किन्तु साल 2022 से आईपीएल में 2 और टामें जुड़े गए है। आईपीएल के सभी टीमों को हमारे देश के कारोबारी और अभिनेताओं द्वारा ख़रीदा जाता हैं।
अब तक के आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रन मशीन विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 6411 रन बनाकर ये ख़िताब अपने नाम रखे हुए है। और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो हैं जो आईपीएल में कुल 181 विकेट लेकर पहले नंबर पर हैं।
आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) भारत का सबसे बड़ा T-20 फ़ॉर्मेट क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसे भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) द्वारा संचालित किया जाता है।
आईपीएल को हर साल अप्रैल और मई के महीने में आयोजित किया जाता है।, जिसमें प्रत्येक टीम डबल राउंड-रॉबिन (double round-robin) फ़ॉर्मेट में कुल 14 मैच खेलती है।
Mind Test
Q.1 अब तक की आईपीएल (IPL) इतिहास सबसे ज्यादा ट्रॉफी किस टीम ने जाता है।
*Comment करके जरुर जवाब दे। और अपना कीमती सुझाव जरुर दे।
Note*
ये प्रशन इसी लेख के अंदर से पूछा गया हैं।
2 thoughts on “IPL 2023: आईपीएल कैसे शुरू हुआ | IPL Team List 2023, History Of IPL In Hindi”
Mumbai Indian (Mi)
मुबई इंडियन 5 बार